न्याय के लिये भटक रहे युवा किसान ने दी आत्मदाह की धमकीः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर। खेत पर कब्जे की नियत से विपक्षियों द्वारा परेशान किये जाने की कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिससे परेशान होकर एक किसान ने समाधान दिवस में पहुंच कर कार्यवाही की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उसे दस दिन में न्याय नहीं मिलता तो वह परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगा।
धमकी दी। अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन देकर उसे शांत कराया।
जनपद के राठ कसबे के मुहाल पठनऊ निवासी सऊद बेग पुत्र हमीद बेग ने समाधान दिवस में शिकायत करते हुए बताया कि राठ पूरब में उसकी कृषि भूमि है जिस पर कुछ दबंग अवैध कब्जा करने की फिराक में हैं। खेत में पत्थर गड्डी होने के बावजूद कुछ दबंगों ने उसके खेत में लगी तारबाड़ी उखाड़ फेंक दी थी। जिस पर उसने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उसने मामले के निस्तारण के लिये कई बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिये किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हो रही। अधिकारियों के चक्कर लगा कर थक चुका युवा किसान न्याय मिलने की उम्मीद खो बैठा। हताशा में मंगलवार को समाधान दिवस में पहुंच कर 10 दिन में न्याय न मिलने पर परिवार सहित आत्मदाह की धमकी दी। समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों ने किसान को समझा बुझा कर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शांत कराया।
