स्कूल के हास्टल में छात्र ने फांसी लगाकर दी जानः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित एक इंटर कालेज में पढ़ने वाले कक्षा नौ का छात्र छात्रावास के शौचालय में रास्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। जानकारी होने पर स्कूल के शिक्षक उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पनवाड़ी थाने के मसूदपुरा गांव निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र राजेश सिंह राजपूत कसबे के एक इंटर कालेज में कक्षा 9 का छात्र था। मंगलवार को उसका पिता राजेश सिंह उसे स्कूल के हास्टल में छोड़ने पहुंचा। कुछ देर पुत्र के साथ रहने के बाद वह वापस अपने घर की ओर लौट गया। बताया कि उसके जाने के बाद पुष्पेन्द्र काफी देर तक रोता रहा। इसी बीच किसी समय उसने हास्टल के शौचालय में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। छात्र को फांसी पर झूलते देख स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र द्वारा आत्महत्या किये जाने का कारण ज्ञात नहीं हो सका।