• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

समाधान दिवस में आईं 89 शिकायतें, 4 का समाधानःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

समाधान दिवस में आईं 89 शिकायतें, 4 का समाधानः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 89 शिकायती पत्र आये। मौके पर 4 का ही समाधान हो सका। अन्य शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिये सौंप दिया गया।
मंगलवार को अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कैंथा गांव की दर्जनों महिलाओं ने पहुंच कर दो युवकों को बेवजह फंसाये जाने की शिकायत की। बताया कि गांव में एक शादी समारोह के दौरान प्रहलाद व उसके भाई का किसी बात को लेकर दलित समुदाय के लोगों से विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर दोनों भाईयों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग की गई थी। किन्तु इस मामले में एक पक्ष की तहरीर पर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बताया कि वह लोग कोतवाली गये किन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अपर जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच करा कार्यवाही की मांग की गई।

AD……..AD……………..AD……..AD.AD………..AD……..AD…………….AD……….AD……………..AD…………….AD…………..AD………………AD…………….AD……………AD……….

                                           ! देखे वीडियो में !

क्लिक करें !      क्लिक करें ! …. किराए पर देना है मेंस पार्लर सभी सुविधाओं सहित मेन रोड पर एवन कंडीशन टाइल्स मा   क्लिक करें !     क्लिक करें

jhansi l किराए पर देना है मेंस पार्लर सभी सुविधाओं सहित, मेन

रोड पर, एवन कंडीशन, टाइल्स, मार्बल, फॉल सीलिंग, vip चेयर चालू

हालत में l सामान सहित या कार्य करने के इच्छुक l लेडीस या जेंट्स l

बाहर खंडेराव गेट एल बी एम स्कूल के सामने l इनवर्टर सुविधा और

लाइट कनेक्शन सहित तुरंत संपर्क करें mo.8052202032

Jhansidarshan.in