बाइक की टक्कर से घायल होमगार्ड की मौतः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में एक होमगार्ड को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिसे उपचार के लिये ग्वालियर ले जाते वक्त रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक की पत्नी ने बाइक चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।
राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़रा निवासी आशाराम पुत्र अमरजू ने बताया कि उसका 44 वर्षीय भाई भागीरथ राठ कोतवाली में होमगार्ड के पद पर कार्यरत था। बीते रोज वह अपनी वर्दी सिलवाने राठ गया था। जहां से शाम को बाइक द्वारा वापस अपने गांव जा रहा था। तभी रास्ते में एक बाइक चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। भागीरथ सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि झांसी में आराम न लगने पर उसे ग्वालियर ले जा रहे थे। किन्तु ग्वालियर पहुंचते ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।