• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रोडवेज कर्मचारियों ने बैठक कर बनाई संघर्ष की रणनीतिःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

रोडवेज कर्मचारियों ने बैठक कर बनाई संघर्ष की रणनीतिः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ डिपो परिसर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता परिषद के क्षेत्रीय मंत्री अब्दुल जब्बार ने की। बैठक में शासन द्वारा मांगें न माने जाने पर चक्काजाम की रणनीति बनी। कर्मचारियों ने एकजुट होकर आन्दोलन की हुंकार भरी।
बैठक में कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शासन को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा था। बताया कि सातवें वेतनमान को लागू करने, एसीपी पर लगी रोक हटाने, संविदा चालकों व परिचालकों को फिक्स वेतन दिये जाने, मृतक आश्रितों की नियुक्ति किये जाने व परिवहन निगम के बस बेडे़ को नौ हजार से बढ़ा कर 25 हजार किये जाने तथा राष्ट्रीयकृत मार्गों को 13 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किये जाने की मांग शासन से की गई थी। किन्तु शासन ने इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जिस वजह से आन्दोलन की रणनीति बनी। बताया कि यदि सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो आगामी पांच व छह जुलाई को चक्का जाम किया जायेगा। इस अवसर पर डिपो इकाई के शाखा मंत्री विजय नारायण विश्वकर्मा, पूर्व अध्यक्ष आदिल खां, रईस अहमद, पुष्पेन्द्र कुमार, आसिफ हुसैन, राष्ट्र गौरव, फहीम खां, मकसूद अली, इरशाद अली आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in