झांसी l गरौठा l आओ हम सब मिलकर यह नेक कार्य करें जिससे बेसहारों और गरीबों की पूर्ण रुप से मदद की जा सके और उनका हक उन्हें मिल सके हम सभी देशवासी अगर चाहें तो यह नेक काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं अगर हम सब ने मिलकर ऐसा कार्य कर लिया तो हमारे देश की सूरत ही बदल जाएगी l हमने और आपने देखा होगा कि जो खाना हम फेंक देते हैं वही खाना कई गरीब परिवार के लोग और बच्चे उसी खाने में से अपने लिए दो वक्त का खाना ढूंढते हैं और हम सब तमाशा बीन बनकर उनको देखते ही रहते हैं लेकिन कभी हमने उनके बारे में नहीं सोचा क्या वह इंसान नहीं है शादी पार्टी और कई तरह के फंक्शन होते हैं हमारे यहां पर और बचे हुए खाने को फेंक दिया जाता हे हमारे देश में भी रोजाना हजारों टन खाना बर्बाद होता है अगर वही खाना हम सभी बचाएं तो हमारे देश की लगभग पांच से लेकर दस करोड़ तक की आबादी को खाना मिल सकता है लेकिन हमने अभी तक इस पर कोई उपाय नहीं किए जिससे अन्य की बर्बादी को रोका जा सके जब हम भी कहीं शादी ब्याह में जाते हैं तो लगभग 30% खाने की बर्बादी करते हैं अगर वही खाना लिमिट में बनाया जाए और उतना ही लें जितना खाना खा सकें जिससे अन्न की बर्बादी रोकी जा सकती है जिससे हमारे देश में करोड़ों की संख्या में ऐसे लोग भी हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नहीं मिलती अगर हम अन्न की बर्बादी को रोक ले तो सभी को वहीं खाना भरपेट मिल सकता है जिससे कोई गरीब और बेसहारा भूखा ना रहे ओर गरीबों को दो वक्त का खाना आराम से मिल जाएगा इसमें हमारा कोई खर्चा भी नहीं है हम सब मिलकर ऐसा कर सकते हैं यह कोई ज्यादा बड़ा कार्य नहीं बस एक बार सोच ले समझ ले ओर शपथ ले तो अन्न की बर्बादी को काफी हद तक रोका जा सकता है गरौठा l