• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पति की दबंगई से परेशान महिला ने थाने में लगाई न्याय की गुहार:रिपोर्ट-मुकेश कुमार

झांसी ,गुरसरांय

पति की दबंगई से परेशान महिला ने अपने बच्चों के साथ जाकर दर्ज कराई थाने में रिपोर्ट ,

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

मामला झाँसी के गरौठा तहसील के गुरसरांय का है जहाँ पर नारायणपुरा काशीराम कॉलोनी में रहने बाले इरशाद टेलर आये दिन अपनी पत्नी की मारपीट करता था ,इस मारपीट की बजह से पत्नी रिजबाना अपने बच्चो को लेकर मायके चली गई ,लेकिन पति का कहर कम नही हुआ और आज दिनांक 03,07,2018 को सुबह पति रिजबाना के घर पर आ धमका और रिजबाना कि मारपीट कर दी ब यहाँ तक कि बच्चों को भी नही बख्शा उनके साथ भी मारपीट की तथा जहर देकर जान से मारने की भी धमकी दे डाली ,पत्नी ने अपने बच्चों को लेकर थाने में f i r दर्ज कराई ,पुलिस ने कारबाही का आश्वासन दिया ,।

रिपोटर ,मुकेश राठौर गुरसरांय झाँसी

Jhansidarshan.in