थाना उल्दन के इलाके में दबंगों ने एक व्यक्ति के साथ कर दी मारपीट: रि.अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
तहसील मऊरानीपुर के थाना उल्दन के समीपवर्ती ग्राम बगरोनी जागीर में दबंगों ने एक व्यक्ति के साथ कर दी मारपीट जिसे पिटता देख उसके साथी बचाने आए
उन्हें भी दबंगों ने पीट दिया पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब वह पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे अनसुना करते हुए दबंगों से राजीनामा करवा दिया अब पीड़ित ने न्याय के लिए एस एस पी से गुहार लगायी हे
दिखाया कट्टे का रोब
थाना उल्दन बगरौनी जागीर निवासी शिव शंकर पुत्र कामताप्रसाद ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को बताया की 29 जून की शाम 5:00 बजे वह धनेंद्र धनीराम कुशवाहा के साथ घर का सामान लेने वह जा रहा था तभी पीड़ित ने बताया कि जैसे ही वह थोड़े आगे चक्की के पास पहुंचा तभी गांव के कुछ दबंग लोग आ गए कट्टा से धमकाते हुए गाली गलौज करने लगे जब उनका विरोध किया गया तो दबंगों ने मारपीट शुरु कर दी
डायल 100 को दी सूचना
मामले की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग आगए जिन्होने यूपी 100 पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर उक्त दबंग भागने लगे इसी दौरान उनका कट्टा गिर गया पुलिस ने मौके से बरामद तमंचा थाने में जमा कराया पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने यहां पर उसकी तहरीर को फाड़ दिया एवं उनके साथ मारपीट कर दबंगों के साथ जबरन राजीनामा करने को मजबूर किया और राजीनामा करा दिया जब उसके परिवार की महिलाएं थाना आई तो उनके साथ अभद्रता की गई ।