• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बालू भरे टै्रक्टर निकलने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

बालू भरे टै्रक्टर निकलने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा : रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में अवैध खनन की मौरंग से भरे टै्रक्टर ट्रालियों की धमाचौकड़ी से ग्रामीण खासे परेशान हैं। राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौहाई निवासी ग्रामीणों ने मौरंग भरे टै्रक्टरों को खड़ा करा जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी ने कार्यवाही करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इस दौरान मौके से पांच टै्रक्टर पकड़े गये जबकि अन्य भाग निकलने में कामयाब रहे।
स्थानीय प्रशासन के लाख दावों के बावजूद क्षेत्र में अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा। दिन रात अवैध खनन से भरीं टै्रक्टर ट्रालियां नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में धमाचोकड़ी मचाये रहतीं हैं। रौरो घाट से मौरंग भरे टै्रक्टर निकलने पर गांव की सड़क ध्वस्त होती जा रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा था। रविवार शाम नौहाई गांव के ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बालू से भरे करीब एक दर्जन टै्रक्टरों को सड़क पर खड़ा कर पहियों की हवा निकालते हुए जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा, तहसीलदार सहित कोतवाली प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। इस दौरान अधिकारियों व पुलिस से ग्रामीणों की खासी तूतू मैंमैं हुई। अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन देकर किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया।

Jhansidarshan.in