एसडीएम के चालक ने दी ग्रामीणों के खिलाफ तहरीरः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली अन्तर्गत ग्राम नौहाई में बालू से भरे टै्रक्टर निकलने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने एसडीएम के वाहन चालक ब्रजेश के साथ हाथापाई कर दी थी। जिस पर चालक ने चार ग्रामीणों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।
किसानों के हंगामे के बीच एसडीएम का चालक एक टै्रक्टर को स्टार्ट कर कोतवाली के लिये ले जाने लगा। यह देख ग्रामीणों ने समझा कि टै्रक्टर चालक टै्रक्टर लेकर भाग रहा है। यह देख आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम के चालक को पकड़ कर पीट दिया। एसडीएम के चालक को पिटता देख पुलिस ने बीचबचाव कर उसे बचाया।