नाचगान के दौरान गिरकर घायल युवक की हुई मौतः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में एक शादी समारोह के दौरान गिरकर घायल हुए युवक का उपचार झांसी में चल रहा था। दस दिन तक उपचार के बावजूद रविवार दोपहर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव निवासी छत्रपाल सिंह राजपूत ने बताया कि बीते 21 जून को गांव से एक बारात राठ कसबे के सत्कार वाटिका गई थी। जिसमें शामिल होने उसका पुत्र आशीष राजपूत भी गया था। द्वारचार के दौरान आशीष अपने दोस्तों के साथ डीजे पर डांस कर रहा था। तभी अचानक वह जमीन पर गिरकर घायल हो गया। बाराती उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। बताया कि उपचार के दौरान रविवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया।