• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डीएसएम युवा स्वावलंबन शिविर का शुभारंभःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

डीएसएम युवा स्वावलंबन शिविर का शुभारंभः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद, राठ कसबे के चरखारी रोड स्थित योग व्यायामशाला चंदन पोखरिया में पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के सौजन्य से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में युवा स्वावलंबन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी ने किया।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी शिव प्रकाश गुप्ता दाऊ ने स्वामी रामदेव जी महाराज के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार के लिए पूरे देश में एक साथ युवा स्वावलंबन शिविरो के माध्यम से युवाओं को योग और स्वदेशी के बारे में जानकारी देकर योग और स्वदेशी को घर-घर तक पहुंचाना है। इस अवसर पर सह जिला प्रभारी सुरेश कुमार सोनी ने योग प्राणायाम कराया। तहसील प्रभारी रमेश सोनी ने गीत गाया। युवा प्रभारी चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने सूक्ष्म व्यायाम करवाया। युवा प्रभारी पुष्पेंद्र लोधी ने स्वदेशी के बारे में बताया। इस अवसर पर परमानंद, देवेंद्र राजपूत, शिवम तिवारी, जलेन्द्र, नेहा वर्मा, नीरज, प्रवेश कुमार, विनीत कुमार, रेनू व्यास, शिवकुमार, लव कुश स्वदेशी, कौशल किशोर मुखिया, देवी सिंह तोमर, रोनक सहित 24 बच्चों ने योग प्राणायाम की जानकारी ली।

Jhansidarshan.in