खेत में मिला युवक का शव, संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौतः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में खेतां की बुवाई करने गये एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में खेत में पड़ा मिला। शव के पास शराब की दो खाली बोतलें व एक सल्फास जहर की आधी खाली शीशी बरामद हुई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
थाना मझगवां के इटौरा गांव निवासी 27 वर्षीय दीनदयाल पुत्र धूराम कुशवाहा राठ में रह कर मेहनत मजदूरी करता था। शनिवार को वह अपने खेतों की जुताई के लिये गांव गया। शाम के वक्त परिजनों से खेतों पर जाने की कह कर निकला किन्तु वापस लौट कर नहीं आया। शंका होने पर रविवार सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तो वहां उसका शव मिला। परिजनों ने बताया कि शव क पास दो खाली देशी शराब की बोतलें व सल्फास की डिब्बी मिली जिसमें से पांच गोलीं कम थीं। पिता के नाम पर पांच बीघा कृषि योग्य भूमि है जिस पर चारों भाई खेती कर खाने पीने लायक अनाज उगाते थे। युवक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन यह नहीं बता पा रहे हैं कि युवक ने आत्महत्या क्यों की। थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।