डाक्टर्स डे पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. आर.आर. गुप्ता का किया सम्मान: रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में डाक्टर्स डे पर डाक्टर्स वेलफेयर समिति द्वारा द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. आर.आर. गुप्ता को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में चिकित्सा क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा हुई।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए डा. सीपी सांवल ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में चुनौतियां बढ़तीं जा रहीं हैं। चिकित्सकों को हमेशा नये ज्ञान से खुद को अपडेट करते रहना चाहिए। डा. हरिओम नगायच ने कहा कि चिकित्सक किसी को जीवन तो नहीं दे सकता किन्तु किसी की जान बचाने के लिये अपना पूरा प्रयास करता है। यही वजह है कि लोग डाक्टर को भगवान का दूसरा रूप मानते हैं। इस दौरान कसबे के वरिष्ठ चिकित्सक डा. आर. आर. गुप्ता को फूल माला व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में डा. बी खान, डा. आर.के. मिश्रा, डा. शिवकुमार गुप्ता, डा. फिरोज, डा. प्रशान्त, डा. हरिओम नगायच, डा. महेन्द्र नाथ पस्तोर, डा. डीडी गुप्ता आदि चिकित्सक मौजूद रहे।