• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नये कोतवाल को चोरों की चुनौती, दो घरों से लाखों की नगदी व जेवरात किये चोरीःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

नये कोतवाल को चोरों की चुनौती, दो घरों से लाखों की नगदी व जेवरात किये चोरीः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो घरों पर धावा बोलते हुए लाखों रूपये की नगदी व जेवरात पार कर दिये। पीड़ितों ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह के निलंबन के बाद आये नये कोतवाल को चार्ज संभाले मात्र दो दिन हुए और चोरों ने बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया।
राठ कसबे के पठानपुरा मुहल्ला निवासी डा. पूरन सिंह राजपूत ने बताया कि रविवार को वह अपने क्लीनिक पर थे। उनकी पत्नी सब्जी लेने बाजार गई थी। तभी अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़ते हुए अलमारी में रखे साडे़ तीन लाख रूपये, दो मोबाइल व सोने की जंजीर चुरा ली। इसी तरह कोतवाली क्षेत्र के करगवां निवासी गोकुल प्रसाद ने तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार रात रास्ते छत से पर चढे़ अज्ञात चोरों ने उसके सिरहाने रखी चाभी निकाल कर बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात पार कर दिये। बताया कि चोरों ने बक्से में रखा सोने का हार, चार सोने के कंगन, मंगलसूत्र, हाफ पेटी, पायलें आदि जेवरात चुरा लिये। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।

Jhansidarshan.in