नवोदय क्रान्ति हमीरपुर की बैठक संपन्नः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अतरौलिया में नवोदय क्रान्ति हमीरपुर की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि न्याय पंचायत प्रभारी नौहाई नसीम अहमद मौजूद रहे।
नवोदय क्रान्ति हमीरपुर की बैठक मे परिषदीय विद्यालयों को अच्छा और गुणवत्ता पूर्ण बनाये जाने, नवाचार को कैसे धरातल मे उतार कर बच्चो को योग्य बनाकर समाज मे खोया सम्मान वापस पाया जाये इस पर विचार विमर्ष हुआ। बैठक में मौजूद शिक्षको अपने अपने विघालयों की स्थिति के बारे में बताया। उत्कर्ष विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित करने का प्रस्ताव पास हुआ। जिला संयोजक भुवनेश तिवारी, प्रवीण बुधौलिया, कामायनी आर्य, संजीव शर्मा, पवन राजपूत, रामअवतार प्रजापति, कृष्ण कुमार कौशल, गनेशी लाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।