भाई व भतीजे ने मारपीट कर किया घायलः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद, राठ कोतवाली के पथनौड़ी गांव में जानवर चराने जा रहे अधेड़ को उसके भाई व भतीजे ने रोक कर लाठी डण्डों से पीट दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
राठ कोतवाली के ग्राम पथनौड़ी निवासी चिरंजीलाल पुत्र भवानीदीन लोधी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की सुबह करीब नो बजे वह अपने घरेलू जानवर चराने के लिये खेतों की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में उसके भाई मोतीलाल व भतीजे हरिओम ने उसका रास्ता रोक लिया। दोनों ने एक राय होकर गालीगलौच करते हुए उसे लाठियों से पीटा। इस मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। बताया कि दो माह पहले उसका भाई से कछवारे को लेकर कुछ विवाद हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति के बाद मामला निबट गया था। उसी विवाद की रंजिश में उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने घायल हो उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।