झांसी । आज भागीरथ पुत्र लाडले ने ssp को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह ग्राम दिगारा थाना बड़ागांव तहसील जिला झांसी का निवासी हूं और एक खेतिहर मजदूर हूं ।ssp और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र से अवगत करा कि रमेश गुप्ता उसकी भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहता है तथा वह एक दबंग भूमाफिया है। जबकि प्रार्थी को उक्त भूमि पटटा प्राप्त हुई है। इसके संबंध में प्रार्थी ने दिनांक 25.05.2018 को एक शिकायती पत्र प्रस्तुत किया था जिसमें विपक्षी की सम्पूर्ण काले कारनामों को लिखा था। लेकिन विपक्षी के विरूद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे रमेश गुप्ता के हौसले बुलन्द है और आये दिन धमकी देते रहता है कि मेरे खिलाफ कोई शिकायत प्रभाव नहीं करेगी; क्योंकि में सम्पूर्ण राजस्व कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रूपया देता हूं । इस कारण अगर तुमने कोई कार्यवाही की तो तुम लोगों के पटटो को निरस्त करादूंगा अन्यथा यह जमीन मुझे दे दो । असामाजिक लोग अवैध असलहों से लैस होकर रहते है और उक्त लोग यह धमकी देते है कि यदि कोई कार्यवाही की तो तुम लोगों की बहू, बेटियों एवं तुम लोग सुरक्षित नहीं रहोगे। रमेश गुप्ता द्वारा मेरे ग्राम की सरकारी/गांवसभा की भूमि पर अवैध कब्जाकर लिया है और वह प्रार्थीगण की भूमि पर कब्जा करने के ेलिए मशीनों से बाउन्ड्री / नींव खोदकर घेरना चाहता है मिटटी के पहाड़ की एवं पत्थरीले पहाड़ की खुदाई करके मुरम एवं खण्डे आदि बेच चुका है एवं बेचता रहता है । प्रार्थी की जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करता है और कहता है कि तुम लोग ऐसे नहीं मानोगे पहले समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो उसमें भी हमारे आदमी बैठे थे और आज जनता पार्टी की सरकार है तो इसमें भी हमारे खास आदमी बैठे है । मैं जैसा चाहूंगा वैसा कर लूंगा । ऐसी स्थिति में प्रार्थी स्वयं अपने परिवार सहित भय एवं आतंकित है। जिसके चलते प्रार्थी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा एवं उक्त दबंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की ।