• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भाई अपनी बहन की नाबालिग सहेली को लेकर हुआ रफूचक्कर,मां ने बेटी की बरामदगी के लिए कप्तान से लगाई फरियाद

भाई अपनी बहन की नाबालिग सहेली को लेकर हुआ रफूचक्कर, मां ने कप्तान से बरामदगी के लिए लगाई फरियाद

झाँसी / आज एसएसपी कार्यालय प्रार्थिया नाजमी पत्नी मोहम्मद शौकत अली, निवासी अलीगोल बाहर ने कप्तान को पार्थनापत्र देते हुए बताया कि, प्रार्थिया की पुत्री 16 वर्षीय कुमारी सोनी ( काल्पनिक नाम ) जो कि लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज से इस वर्ष कक्षा 10 की परीक्षा पास की है l दिनांक 27 जून 2018 को हम सभी रात्रि में अपनी छत पर सो रहे थे रात्रि में लगभग 3:00 बजे के आस-पास जब मैं बाथरुम के लिए जागी थी तो मैंने देखा कि मेरी पुत्री छत पर मौजूद नहीं है l मैंने नीचे आकर देखा तो घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था l बाद में सुबह मुझे जानकारी हुई कि मेरी पुत्री की सहेली जो मेरी बेटी के साथ एक ही कक्षा में पढ़ाई लिखाई करती थी और उसका भाई शैंकी साहू ने सुनियोजित तरीके से मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर रात्रि के समय योजनाबध तरीके से अपने साथ ले गया l प्रार्थिया जब सुबह दतिया गेट बाहर शैंकी साहू के घर गयी तो उनके पिता अशोक साहू और मां पिंकी साहू ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार करके स्पष्ट कहा कि ”हम तेरी लड़की को अपनी बहू बनाएंगे” तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो l वही जब शैंकी साहू और हिमानी के बारे में पूछा तो वह दोनों घर पर नहीं थे l पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर विभिन्न धाराओं में हमारा मुकदमा तो लिखा है l लेकिन इस संबंध में किसी भी तरह की शैंकी के घर वालों से पूछताछ नहीं की गयी और कोई ग्रिफ्तारी नहीं की गयी है l वही मेरी पुत्री वर्तमान समय में नाबालिक है और मुझे आशंका है l कि मेरी पुत्री के साथ कोई गलत कार्य या कोई अनहोनी की आशंका हो सकती है अतः महोदय जी से विनर्म निवेदन हे की मेरी पुत्री की जल्द से जल्द तलाश कर मुझे सुपुर्द किया जाए एवं आरोपो गिरफ्तार किया जाये l

neeraj

Jhansidarshan.in

You missed