• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुलिस द्वारा उत्पीड़न किए जाने पर SSP कार्यालय पर न्याय की मांग…

पुलिस द्वारा उत्पीड़न किए जाने पर SSP कार्यालय पर न्याय की मांग

झाँसी l आज बड़ी संख्या में ssp कार्यालय पर प्रार्थी के ग्राम के रहने वाले लखन लाल पाल पुत्र काषीराम पाल ग्राम निवी के मामा सुरेष पाल का मर्डर 23,11,2017 को अनिल द्विवेदी, रामसहाय द्विवेदी, प्रिन्स, छोटू, अरूण, दीपक, अनूप द्वारा दिनदहाड़े कार से खींचकर अपने घर के सामने हत्या कर गयी
थी । इस प्रकरण में विवेचना मे सी0डी0आर0 लोकेषन के आधार पर तीन नाम निकाल दिये गये थें, इसी मुकदमें में ष्यामू यादव व लखन लाल पाल गवाह हैं । अ0सं0 440 धारा 302 में अभियुक्त के भाई लक्ष्मीनारायन द्विवेदी द्वारा एक कथित मुकदमा अ0सं0 158/18 धारा- 147, 148, 307, 452, 506, 397 आई0पी0सी0 थाना चिरगांव में कथित रूप से दि0-13,06,2018 को दर्ज कराया गया इस प्रकरण में 302 आई0पी0सी0 के मृतक सुरेष पाल के पुत्र जीतूपाल, वादी लखन लाल पाल, गवाह ष्यामू यादव है । ग्राम प्रधान पति नरेष चन्द्र यादव व उसका भाई ष्यामू यादव निवासी बहटा संत जो कथित घटना के समय मौजूद नहीं थे उनका भी नाम दर्ज करा दिया । थाना चिरगांव पुलिस सही विवेचना न कर वादी के दबाव में झूठा फसा रही है । दो व्यक्तियों को जेल भेज चुकी है चोटे सामान्य है 307 का कोई डाक्टरी साक्ष्य नहीं है एवं उक्त घटना में कोई फाईरिंग नहीं हुई फिर भी पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है, घर में घुसकर तोड़-फोड़ की जा रही है, उक्त प्रकरण में विवेचना ईमानदारी से करायी जाने की मांग की l

neeraj .

Jhansidarshan.in

You missed