वरिष्ठ पत्रकार महेश पटेरिया का जन्मदिन झांसी मीडिया क्लब ने धूमधाम से मनाया
झांसी l झांसी के वरिष्ठ पत्रकार महेश पटेरिया जी का आज जन्मदिन है l सभी के हितों में काम करने वाली पत्रकारों की हितैषी संस्था झांसी मीडिया क्लब और झांसी मीडिया क्लब के पत्रकारों के लिए भागीरथी प्रयास करने वाले मुकेश वर्मा ने आज वरिष्ठ पत्रकार महेश पटेरिया जी का जन्मदिन मनाने के लिए उनके मिशन कंपाउंड आवास पर पहुंचकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया l वरिष्ठ पत्रकार महेश पटैरिया जी का जन्मदिन आज उनके आवास पर केक काटकर मनाया गया । इस अवसर झाँसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा सहित झाँसी दर्शन से नीरज साहू, आयुष साहू, चैनल वन से तौसीफ कुरैशी, एसआर न्यूज से मनीष अली, न्यूज 18 कैमरामैन इरसाद मंसूरी सहित आयुष साहू ने उन्हें बधाईयां देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। वहीं महेश पटैरिया भाई साहब जी ने अपने सभी छोटे भाइयों को स्नेह दिया ।