• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बीस घंटे के बादे, बीस मिनिट भी नही आ रही विजली, सरकार के सपनों को धरासाई कर रहा विद्युत विभाग:रिपोर्ट-अमित समेले

मऊरानीपुर झांसी न्यूज़

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा आज लगातार 5 दिन से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है, ब्लॉक बंगरा के कई ग्रामों में बिजली 5 दिन से नहीं मिल रही है, जिस वजह से ग्रामीणों व व्यापारियों में काफी रोष है, जिससे बिजली खराब होने के कारण लगभग 70-80 ग्रामों में बिजली न आने के कारण जनता परेशान है, जिससे बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है, व्यापारी लोगों ने व आम लोगों ने कहा है कि अगर आज शाम तक बिजली आपूर्ति ठीक नहीं होती तो हम लोग धरने पर बैठ जाएंगे, क्योंकि लाइनमैनों की मनमर्जी चल रही है, यहां पर और कोई नहीं सुन रहा है, लाइनमैनों के जब मन में आए तब काम करते हैं, इसी वजह से कोई शासन व प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, क्या है इसी विद्युत न आने के कारण ऑफिस में काम लेटलतीफी हो रहे हैं, जिस वजह से जनता को भारी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है, जेई से भी कहा गया इस बाबत लेकिन जो इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जो कि जनता भारी परेशानी का सामना कर रही है, सरकार कहती थी हम 20 घंटे लाइट देंगे, लेकिन यहां तो 20 मिनट लाइट नहीं मिल रही है, सरकार के सारे वादे फेल होते नजर आ रहे हैं, इस पर कई व्यापारियों ने कहा कि अगर हमारी विद्युत लाइन शाम तक ठीक नहीं की जाती तो हम लोग जिलाधिकारी के पास धरना प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,

रिपोर्टर
अमित समेले

Jhansidarshan.in