• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुलिस पकड़ से दूर दबंग, दहशत में ग्रामीणःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

पुलिस पकड़ से दूर दबंग, दहशत में ग्रामीणः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के कैंथा गांव में दो सगे भाईयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दलितों के घर में घुस मारपीट व तोड़फोड़ की थी। पीड़ितों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी भाईयों के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत कर लिया था। किन्तु घटना को एक सप्ताह बीतने के बावजूद आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं।
राठ कोतवाली क्षेत्र के कैंथा गांव में दबंगों के उत्पात से डरे दलितों ने बुधवार को कोतवाली में शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि दबंगों ने उनके घरों में घुस कर मारपीट व तोड़फोड़ की। दबंगों का आतंक इस कदर हावी था कि कई परिवार अपने मकानों में ताला डाल कर भाग खडे़ हुए। बुधवार को दर्जनों दलितों ने कोतवाली पहुंच कर जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई थी। कोतवाली पुलिस ने खलक सिंह अहिवार की तहरीर पर गांव के ही अरविन्द्र लोधी व प्रहलाद लोधी पुत्रगण गोकुंल सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीक्रत कर लिया था। घटना को एक सप्ताह बीतने के बावजूद अभी तक आरोपी पुलिस की हिरासत में नहीं आये। शुक्रवार दोपहर कोतवाली प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ गांव में दबिश दी किन्तु कोई सफलता नहीं मिली

Jhansidarshan.in