• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मोटरसाइकिल व इंडिका कार की जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल चालक की हालत गंभीर:रिपोर्ट-मुबीन खान

 

गरौठा झांसी

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

लहचूरा मोथीकटरा रोड पर बरौरा के पास हुई इंडिका व वाइक की भीषण भिडन्त वाइक चालक की हालत गम्भीर
लहचूरा मोथीकटरा रोड पर दोपहर करीब 12 बजे बरौरा के पास इंडिका वाइक की आमने सामने हुई भीषण भिडन्त में वाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों की मदद से आनन फानन में प्राथमिक उपचार हेतु मऊरानीपुर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाइक डिस्कवरMP36MF7077से चालक रवि सेन पुत्र त्रिवेणी सेन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बिलहरी नौगांव जिला छतरपुर मध्य प्रदेश अपनी शादी के निमन्त्रण कार्ड देने अपनी बहन की ससुराल निपान जा रहा था तथा गुरसरांय निवासी रविकांत पिपरैया जो बिद्युत विभाग में ठेकेदार है वह अपने साथियों के साथ इंडिका UP93AA0059से चकारा गांव में बिद्युत मीटर लगाने जा रहे थे किन्तु दोंनो अपनी मंजिल तक पहुंचने के पहले ही आमने सामने टकरा गये घायल रवि सेन की हालत गम्भीर होने के कारण मऊरानीपुर में प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रिफर कर दिया गया

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in