• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अपर जिलाधिकारी झांसी नागेंद्र शर्मा द्वारा गरौठा के रमोरा बालू घाट का निरीक्षण:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

अपर जिलाधिकारी झांसी नागेंद्र शर्मा द्वारा गरौठा के रमोरा बालू घाट का निरीक्षण

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

अपर जिला अधिकारी झांसी नागेंद्र शर्मा ने कोतवाली गरौठा पहुंचकर मौका मुआयना किया व कोतवाली की व्यवस्थाएं देखी जहां पर उन्हें सब ठीक-ठाक मिला इसके बाद तहसील गरौठा के धसान नदी के रमोरा बालू घाट का निरीक्षण किया गया की बालू माफियाओं द्वारा रमोरा घाट से बालू का अवैध खनन किया गया या नहीं किया गया इसकी जांच हेतु अपर जिलाधिकारी झांसी ने आज एसपी देहात कुलदीप नारायण झांसी के साथ गरौठा के रमोरा बालू घाट पर गए जहां पर पहुंच कर बालू घाट का मौका मुआयना किया व इसकी जानकारी ली की रमोरा बालू घाटं पर अवैध खनन कब से चल रहा था और यहां से अवैध खनन करके कितनी बालू भरी गई या नही इसकी जांच की गई इस संयुक्त निरीक्षण में एसपी ग्रामीण कुलदीप नारायण तहसीलदार गरौठा श्री कृष्ण गरौठा कोतवाली प्रभारी चित्रप्रकाश द्विवेदी मारकुआ चौकी इंचार्ज संतोष कुमार शुक्ला आदि ने रमोरा के बालू घाट पर निरीक्षण किया

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in