• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बच्चे व महिला पर कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, मौत,परिवार में कोहराम:रिपोर्ट-भूपेन्द्र गुप्ता

बच्चे व महिला पर कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, मौत, परिवार में कोहराम

कटेरा (झाँसी) आकाशीय बिजली की कहर मंगलवार को झाँसी के कटेरा ग्रामीण इलाके में परिवारों पर मौत बन कर टूटी। इसमें एक बच्चे की जान चली गई।

मंगलवार को कटेरा थाना क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान तड़तड़ाहट के साथ बिजली चमकी। बादलों की कहर खोरयाना गांव निवासी रामकिशुन यादव के पुत्र आनन्द यादव (16) पर बिजली बन कर टूटी। जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं दो महिलाओं सहित तीन बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये।

जिसमे माना देवी(28) पत्नी नारायण दास, सिब्बा देवी (38) पत्नी किशोरी लाल, रामेश्वर(32) पुत्र मूंगाराम, सौरभ यादव(12) पुत्र नारायण दास, अंजुल(8) रामकिशुन गम्भीर रूप से घायल हो गये।

परिजनों ने बताया कि उनका बेटा घर के पास ही आम के वृक्ष के पास बच्चों के साथ खेल रहा था कि उसी दौरान तेज आवाज के साथ उसके सिर पर आकाशीय बिजली गिरी। आनन्द खून से लहूलुहान हो गया। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए।
हालत गम्भीर होने पर समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र बंगरा जा रहे थे रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। बेटा खोने के गम में परिवार जनों का रो-रो बुरा हाल है। एक दिन में हुई दर्दनाक दुर्घटना से गांव में शोक व्याप्त है।

*रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता*

Jhansidarshan.in