राठ में मजदूर ने फांसी लगाकर दी जानःरि.नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में एक मजदूर अपने घर में फांसी पर झूल गया। जब तक पड़ोसियों को जानकारी हुई उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया। मजदूर युवक द्वारा आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो सका।
राठ कसबे के मुहाल गुलाब नगर निवासी 23 वर्षीय वेदप्रकाश अनुरागी पुत्र पंखी अनुरागी मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पालता था। उसके माता पिता दिल्ली में रह कर मजदूरी करते थे जबकि वह कसबे के अपने मकान में अकेला रहता था। रविवार सुबह किसी वक्त वेदप्रकाश ने सूने घर में रस्सी का फंदा बनाया तथा फांसी पर झूल गया। जब तक पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया। मुहाल निवासी मृतक के बहनोई परमानंद ने बताया कि अभी वेदप्रकाश की शादी नहीं हुई थी तथा वह अपने घर में अकेला रहता था। मण्डी में पल्लेदारी कर अपना गुजारा चलाता था । बताया कि आर्थिक तंगी से जूझ रहा था जिस कारण उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं रहता था ।
neeraj