• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एक औरत की मजबूरी और लोगों के लिए जरूरी सबसे बड़ा उदाहरण तस्वीर में प्रवचन मंच:रि.अमित समेले

झाँसी l मऊरानीपुर l ब्लॉक बंगरा के समीपवर्ती ग्राम चढरऊ धबारी मैं जोरों से चल रहा है अवैध शराब का धंधा पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है थाना उल्दन के ग्राम में जोरों पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है l जिस और पुलिस प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है अगर ग्राम के लोग कहते भी हैं जो अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं, उनसे यह मत करो तो वह कहते हैं तुम्हें क्या दिक्कत ल और वह रिपोर्ट लिखाने की धमकी देने पर कहते हैं पुलिस मेरा क्या करेगी ? मैं पुलिस को पैसा देता हूं इस वजह से मैं यह धंधा कर रहा हूं l पुलिस प्रशासन अपना पैसा लेती है l अब खुलेआम अवैध रूप से शराब बिक रही है ग्राम के कई संभ्रांत लोगों ने कई बार मना किया लेकिन धंधा करने वाले नहीं मान रहे हैं l कच्ची शराब उतारकर बेच रहे हैं जिससे गांव में आसपास के लोगों को बदबू आने के कारण गंदगी फैलने से बीमारियां हो रही हैं l बच्चे भी बदल रहे हैं और बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है l इस ओर पुलिस प्रशासन ढुलमुल नजर आ रहा है l इस पर पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है l पुलिस तमाशा देखेने और चक्कर लगाकर वापसी चली जाती l वही ग्राम के कई लोगों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन इस पर अभी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे ग्राम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l
रिपोर्टर
अमित समेले
Jhansidarshan.in