अवैध निर्माण को लेकर पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत:रि.दयाशंकर साहू
झाँसी l पूँछ झांसी 23 जून दवंगो द्वारा की गई घर की नाली बंद घर में भर रहा है गंदा पानी जिसको लेकर प्रार्थी को करना पड़ा रहा भारी मुसीबत का सामना
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेरसा निवासी रमेश पुत्र हरिराम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका रिहायशी मकान के पीछे लैट्रिन का गड्ढा है वहीं पास में ही प्रार्थी के घर की नाली बनी हुई है जिसका निर्माण लगभग 40 वर्ष पूर्व किया गया था जिस पर प्रार्थी मालिक व काबिल है करीब 40 वर्षों से उक्त भूमि का उपयोग करता आ रहा है जिसमें गांव के ही एक दबंग लक्ष्मीकांत वा संजीव पुत्र गण राधामोहन ने दबंगई के बल पर पीड़ित के मकान के पीछे रिक्त पड़ी हुई जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जिसमें उक्त दबंग युवक खाली पड़ी हुई जमीन का पहले अस्थाई रूप से निस्तारण करते रहे उसके बाद कुछ समय पूर्व ही उक्त लोगों द्वारा खाली जमीन पर स्थाई पक्का निर्माण कर लिया है जिसके चलते पीड़ित का पुराना दरवाजा बंद हो गया है इसके साथ ही वहां से पानी का निकास एवं लैट्रिन का गड्ढा बने होने के बाद भी आरोपी युवकों ने धीरे धीरे उक्त नाली एवं गड्ढे को अवैध निर्माण की जद में लेकर विगत 18 जून को शाम करीब 7:00 बजे सीमेंट और कंक्रीट से घर के पानी के निकास को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जिसके कारण पीड़ित के मकान का गंदा पानी मकान में भरा हुआ है वहीं पूरे मकान का ढार मकान के पीछे वाली नाली में ही है वारिश के मौसम में अगर बंद पड़ी नाली को जल्द नही खोला गया तो जरा सी बारिश में सारा घर जल मग्न हो जायेगा और कच्चे मकान जल भराव के कारण कभी भी जमी दोज हो सकता है पीड़ित ने उक्त बंद पड़ी नाली एवं लेट्रिन गड्ढे को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है वही सूचना पर पहुचे थाना पूछ पुलिस ने मामले की जांच कर बंद नाली खुलवाने के पीड़ित को आस्वाशन दिया एस आई अशोक कुमार कांस्टेवल अनिल कुमार सहित कानूनगों लेखपाल आदि मौजूद रहे l

