ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा के ग्राम पचवारा में सरकारी योजनाओं में चूना लगाने का काम किया जा रहा है जहां पर शौचालय सिर्फ नाम मात्र के लिए बनवाए गए हैं और आवासों में भी धांधली सामने आई है ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव दोनों ने मिलकर जनता का पैसा डकार गए हैं शौचालय सिर्फ नाम मात्र के लिए बनवाए गए हैं जिन्हें लोगबाग अभी तक यूज़ नहीं कर पाए हैं सरकार कितना भी करें लेकिन धरातल तक उनकी योजनाओं को चूना लगाया जा रहा है अगर ग्राम के लोग ग्राम प्रधान से इस बात को कहते हैं की यह शौचालय कैसा बनवा रहे हैं आप और अन्य गांव में देखिए कैसे बन रहे हैं तो ग्राम प्रधान कहते हैं अपने यहां जितना पैसा आया है उतना काम करवा रहे हैं मैं क्या अपनी जेब से पैसा लगा दूं इस बारे में जब ग्राम प्रधान से पूछा गया तो गोल मटोल जवाब देते हुए बचते नजर आए ग्राम प्रधान के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिला ग्राम प्रधान केशर पटेल से जब पूछा गया आवासों के बारे में तो उनका जवाब गोल मटोल रहा जिस पर ग्राम के कुछ नामचीन लोगों ने बताया कि इनकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई लेकिन जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ग्राम के लोगों ने कई बार वीडियो साहब से भी इनके बारे में शिकायत की लेकिन जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ग्राम के लोगों ने बताया की प्रधान जी का कहना है कि हमारा क्या होगा सब लेनदेन होकर हो जाता है ग्राम में कई लोगों के आवास आने पर उनकी एक किस्त निकाली गई और उन्हें पता भी नहीं है जिस पर शिकायत भी की गई लेकिन जिसका पैसा निकाल लिया गया उसको प्रधान जी ने बहला-फुसलाकर समझा बुझा लिया लेकिन प्रधान जी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा की इसमें मेरी कोई गलती नहीं है और जवाब देने से बचते रहे
रिपोर्टर
अमित समेले