गरौठा झांसी
पल्सर मोटरसाइकिल व ओमनी मारूती वेन की जोरदार भिड़ंत 4 की मौके पर ही मौत
मामला गरौठा थाना अंतर्गत पसौरा तिगेला का है जहां पर मारूती और मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई सिमरधा ग्राम से बारात से वापस लौट रहे थे भाई साहब पल्सर सवार व्यक्ति तहसील गरौठा के ग्राम खेरी से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे टक्कर इतनी जोरदार थी की मारूती और मोटरसाइकिल के परछक्के उड़ गए जिसमें गरौठा के बंगरा ग्राम के निवासी विजय अहिरवार पुत्र भज्जू अहिरवार रवि अहिरवार पुत्र चैनू अहिरवार निवासी बंगरा तहसील गरौठा व लोकेंद्र यादव मऊरानीपुर जिला झांसी एक व्यक्ति की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी मारकुऑ चौकी इंचार्ज संतोष शुक्ला ने डायल हंड्रेड की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा भिजवाया जहां पर कोतवाली गरौठा एसआई सुनील कुमार द्वारा चारों मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया गया
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट