• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एचटी लाइन से टकराया ट्रक, आधा दर्जन झुलसेःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

एचटी लाइन से टकराया ट्रक, आधा दर्जन झुलसेः रिपोर्ट नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में मजदूरों से भरा एक ट्रक हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे ट्रक में दौड़े करंट की चपेट में आकर मासूम सहित आधा दर्जन मजदूर झुलस गये। सभी को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
अलीगढ़ के तेरामुड़ा में ईंट भट्टों पर काम कर करीब आधा सैकड़ा मजदूर ट्रक संख्या यूपी 91 बीटी 0267 से अपने घर वापस लौट रहे थे। पनवाड़ी क्षेत्र के हैवतपुरा व गौनगुढ़ा सहित कुछ मजूदर राठ क्षेत्र के भी थे। मंगलवार शाम ट्रक चालक कुछ मजदूरों को चरखारी रोड पर टैक्सी स्टैंड के पास उतारने पहुंचा। जहां ट्रक ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। ट्रक में करंट दौड़ते ही यात्रियों में चीखपुकार मच गई। करंट की चपेट में आकर पनवाड़ी के गौन गुढ़ा निवासी रामपाल सिंह पुत्र महिपत, पंछिया पत्नी रामपाल, पूजा पुत्री हरप्रसाद, चंदा पत्नी मनमोहन तथा डेढ़ वर्षीय मासूम अनीशा पुत्री मनमोहन झुलस गइ। जबकि ट्रक से कूदने पर हैवतपुरा निवासी कलुआ पुत्र रामा, लक्ष्मी पत्नी जब्बार तथा गौनगुड़ा निवासी जयराम पुत्र महिपत के पैर में चोट आई। सभी को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। आक्रोशित मजदूरों ने अलीगढ़ के दादोन गांव निवासी चालक भूरे सिंह को जमकर पीट दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को अपनी हिरसात में लेते हुए उपचार के लिये सरकारी अस्पताल भेज दिया।

Jhansidarshan.in