गरौठा झांसी
कुछ ऐसे मची हुई नगर में 3 दिन से भारी परेशानी नहीं हो रही है कोई सुनवाई
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
जलकल विभाग की घोर लापरवाही के कारण गरौठा नगर में करीब 3 दिन से ट्यूबवेल की मोटर खराब हो जाने के कारण पानी के लिए इस भीषण गर्मी में त्राहि त्राहि मची हुई है नगरवासी एक एक बूंद पानी को तरस गए हैं आज जब हम गरौठा ट्यूबेल पर पहुंचे तो वहां पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि आज तक मोटर ना आने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है आखिर किस वजह से इस गर्मी में नगर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर के लोग साइकिल और मोटरसाइकिल के द्वारा दूर दूर से पीने के लिए पानी ला रहे हैं लेकिन जलकल विभाग चुपचाप बैठकर तमाशा देख रहा है इस बारे में जब हमने नगर के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि पहले 1 दिन में मोटर सही हो जाती थी लेकिन इस बार और इस भीषण गर्मी में मोटर सही ना हो सकी वही सुनील द्विवेदी भैया दुबे अनुराग उपाध्याय कल्लू ,फजल शकील खान दीपू रैकवार महेश गुप्ता मुन्नू, सोनी राहुल गुप्ता मयंक मुखिया पाठक राजू कुशवाहा आनंदपाल राजू पटेल ,आदि लोगों ने जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था सुचारु रुप से चालू किए जाने की मांग की है, आंखें आखिर कब होगी पानी की सप्लाई या ऐसे ही नगर वासियों को दूर से पानी के लिए बहुत दूर से पानी लाना पड़ेगा पड़ेगा
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट