• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

असंतुलित होकर कार पलटी आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

पूँछ झांसी  झांसी कानपुर राजमार्ग पर एक मारुति ईको के असंतुलित हो जाने से खाई में जाते-जाते रोड पर पलट गई जिसमें 7 लोग सवार थे तीन लोग घायल हो गए . रोड के नीचे बनी गहरी खाई में जाने से गाड़ी बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता सूचना पर मौके पर पहुंची 100 डायल 389, 390 व थाना पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सीएचसी पहुंचाया प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या से पालनपुर गुजरात जा रही मारुति ईको नंबर gJ आरबी 0 498 रात्रि करीब 11:00 बजे सेसा निकलने के बाद एक ढाबे के पास पहुंची ही थी की Maruti का टायर अचानक फट जाने से गाड़ी डिसबैलेंस हो गई जो खाई में जाने से पहले ही रोड पर पलट गई जिसमें जोवर बेन 60 ,जोधा बाई 65 ,रामजी 45 ,घायल हो गए जबकि गाड़ी में 7 लोग सवार थे मौके पर पहुंची पुलिस बल में SI मुजम्मिल हुसैन अशोक योगेश कुमार संदीप आदि पुलिस बल द्वारा घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मोंठ भेजा गया
पलटी हुई

Jhansidarshan.in