ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
झांसी – आग से किसान का लाखो का नुकसान दोपहर करीब 2 बजे लगी भीषण आग में साल भर के खाने के लिए रखे गेहू समेत ग्रस्ति जल कर खाक
पिंडारी जालौन निवासी देवकीनंदन पुत्र रामनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके खेत पर पीपर मेन्ट का प्लांट लगा हुआ है वही उसका एक मकान बना हुआ है 18 जून को दोपहर करीब दो बजे अचानक आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि फायर बिग्रेड ने भी करीब दो घंटे की मस्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक किसान का मकान में रखा भूसा करीब 10 कुंतल गेहू सहित अन्य जीन्स समेत 50 पाइप tvs मोटरसाइकिल समेत जल कर खाक हो चुकी थी जबकि टपरा में बाँधी दो भैस मर चुकी थी जवकि वही पास ही वंधि पड़िया जल कर घायल हो गई आग की सूचना पर ग्राम के लेखपाल सहित तहसील के तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया जिसमें करीब 250 से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है