गरौठा झांसी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
उपजिला अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला पर बालू माफियाओं ने की धक्का-मुक्की होमगार्ड घायल
गरौठा रात लगभग 1:00 बजे के आसपास उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला नगर में गश्त कर रहे थे तभी उप डाकघर गरौठा के पास एक बालू से भरा ट्रैक्टर जा रहा था उप जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर को रोका तभी वहां पर 10 /12 की संख्या में बालू माफिया आ गए और गाली-गलौज व मारपीट उपजिलाधिकारी के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे जिस पर होमगार्ड और ड्राइवर को चोटें आई जिस पर उप जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर को पकड़ना तो आरोपी उप जिलाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करने लगे तभीे मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय पहुंच गये सीओ के पहुंचते ही बालू माफिया मौके से भाग निकले सीओ गरौठा अभय नारायण ने होमगार्ड को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया बालू माफियाओं के हमले से एक होमगार्ड घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा में उसका इलाज किया गया इलाज के बाद होमगार्ड शिवरामपाल पुत्र बाबूलाल पाल निबासी धामनोडं थाना का ककरवई की तहरीर पर गरौठा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया ब एक आरोपी को पकड़ लिया गया पकड़ा गया आरोपी हरिओम रैकवार पुत्र बल्लू रैकवार निवासी निपान को पकड़कर कोतवाली गरौठा के सुपुर्द कर दिया गया कोतवाली गरौठा में 6 नामदर्ज व 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147 323 332 353 के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट