• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ईदगाह गरौठा में ईद उल फितर की नमाज अता देश के लिए मांगी अमन चैन की दुआ:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

ईदगाह गरौठा में ईद उल फितर की नमाज अता देश के लिए मांगी अमन चैन की दुआ

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

कस्बा गरौठा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कस्बा की ईदगाह में हाफिज शफीकुर्ररहमान नानपारा ने ईद उल फितर की नमाज अदा करवाई एवं देश में अमनचैन के लिए दुआ मांगी ईद के त्यौहार पर बड़े और बच्चों में उत्साह की लहर देखी गई रमजान के महीने में 30 रोजे रखने के बाद ईद उल फितर का त्यौहार आता है ईद उल फितर का त्यौहार त्याग दूसरों की मदद गरीब और यतीम बच्चों के लिए कपड़े और पैसों का इंतजाम किया जाता है आज ईद के दिन ककरोई रोड स्थित जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई वाह जामा मस्जिद गरौठा में भी ईद उल फितर की नमाज अदा की गई इस मौके पर हाजी सुलेमान हाजी कासम खान हाजी इमाम बख्श हाजी कमरुद्दीन हाजी रमजानी ठेकेदार अयूब वकील सलीम खान मंसूरी शराफत हुसैन आजाद का वरिष्ठ सपा नेता सुबीन आशु मंसूरी सलमान मंसूरी खान शकील अहमद करीम खा कानूनगो हसन अली चपरासी आदि नमाजियों ने ईदगाह में नमाज अदा की व नगर के गणमान्य व्यक्ति सुधीर जायसवाल राजेश परिहार चुन्ना खटीक पूर्व चेयरमैन भवन यादव राजीव यादव मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड नगर अध्यक्ष मिलन सिंह परिहार सपा नेता शशिकांत तिवारी दैनिक जागरण पत्रकार बा कोतवाली प्रभारी श्री प्रेमचंद राम वकील सिंह SI बा भारी संख्या में पुलिस की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नजर आई ब सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया व सभी को ईद की मुबारकबाद दी

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in