• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या:रिपोर्ट-देवेश गुप्ता

कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या

उल्दन/झांसी

ग्रामीण एडिटर  धीरेन्द्र रायकवार

बुन्देलखण्ड के जनपद झाँसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले थाना उल्दन के एक गांव में बुधवार की सुबह फिर एक 45 वर्षीय किसान ने कर्ज के तले दबकर गले मे फांसी का फन्दा डालकर आत्म हत्या कर ली । घटना की सूचना परिजनों को होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना उल्दन पुलिस को दी गयी।मोके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन के लिए मऊरानीपुर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 6 बजे अरबिंद पुत्र सुन्दर सिंह निबासी लठैशरा थाना उल्दन ने खेत पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । बताया गया कि म्रतक किसान के पास लगभग 20 बीघा जमीन है। लेकिन मोसम की मार की बजह से किसान पर कर्ज था । इसी बात को लेकर किसान ने फांसी लगाकर अपनी जीबन लीला समाप्त कर ली । उक्त किसान की 2 बेटियां और एक लड़का है । मृतक किसान के ऊपर स्टेट बैंक का 5 लाख तथा को ऑपरेटिव बैंक बंगरा का 80 हजार रुपये का कर्ज बताया गया। मृतक की पत्नी मौत 3 वर्ष पूर्व ही हो चुकी थी। मासूम बच्चों का भरण पोषण म्रतक मेहनत मजदूरी करके करता था। क्योंकि विगत वर्षों से फसल न होने से वह परेशान था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया ।घटना की सूचना उल्दन पुलिसः को दी गयी । मौके पर पहुची पुलिसः ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

– देवेश कुमार गुप्ता

Jhansidarshan.in