ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झांसी – थाना प्रांगण में ईद उल फितर की पर्व को लेकर वा ग्रामीण समस्या आदि को लेकर थाना इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय प्रधान मेंबर BTC संभ्रांत नागरिक रोजेदारों आदि की एक बैठक बुलाई गई जिसमें थाना अध्यक्ष त्रिपाठी ने ग्रामीणों से कस्बा पुरवा क्षेत्र में मनाए जाने वाले ईद उल फितर से संबंधित रोजेदारों से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली उन्होंने कहा की त्योहार से संबंधित किसी तरह की कोई समस्या आती है तो हमें अवगत कराय मीटिंग के दौरान उपास्थि ग्रामीणों ने ग्रामो में बिक अबैध शराब की चर्चा की जिसमे थाना इंस्पेक्टर ने चिन्हित कर कठोर कार्यबाही का अस्वाशन दिया इस दौरान एस आई मुज़म्मि हुसैन अशोक सिंह शुशील कुमार कारण सिंह महेंद्र कुमार सहित कांस्टेवल यदुनाथ विकाश त्रिपाठी जितेंद्र रामपाल अकिंत तिवारी अशोक कुमार महिला कांस्टेवल राखी रूबी सहित ग्राम प्रधान रामकुमार यादव पूंछ रामराज सिकंदरा देवेंद्र सिंह फतेहपुर शंकर ढेरी लाखन सिंह चितगुवा हरिशरण बाबई लाखन सिंह बरोदा रामपाल जरया कला सहित गोविंद सिंह बलवीर चेतराम तिवारी सुनील राजपूत हुकुम सिंह पाल गज्जू मेहबूब खा सकुर खान साकिर खां चंद्र प्रकाश रामोतार संदीप सोनी गुड्डन परिहार नशीम अशोक किशुन नेता शंकर रामकुमार यादव राजकुमार सेरसा रूप राम तिवारी पूरनसाहू दिनेश देवेश आदि ग्रामीण मौजूद रहे