• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक मारकुआ मैं स्टाफ की कमी के चलते हो रहा है ऐसा:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक मारकुआ मैं स्टाफ की कमी के चलते हो रहा है ऐसा

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

तहसील गरौठा के मारकुआ ग्राम में बैंक में स्टाफ की कमी के कारण क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है खैरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र राजपूत ने बताया कि बैंक में स्टाफ की कमी के चलते गाब के लोगों को व क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं पर सोनकपुरा प्रधान रमई ने बताया कि आए दिन सरवर नही आने से लोगों को समय से निकासी नहीं हो पाती इमलोटा प्रधान हाकिम सिंह ने बताया कि बैंक मे कैस की कमी गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट बनी रहती है जिसके कारण क्षेत्रीय ग्रामीणों व व्यापारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणो सुनील यादव सियाराम पुष्पेंद्र आजाद सिंह रोहित बबलू आदि ने बैंक में स्टाफ बढ़ाए जाने की मांग की जिससे आए दिन होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in