ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूछ झांसी
ग्राम बरोदा में चोरों के हौसले बुलंद ग्राम निवासी अवध किशोर के मकान में रात 2:00 बजे चोरों ने हजारों का माल उड़ाया अबध किशोर के अनुसार चोर सोने और चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए बताते चलें रात में परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे तभी रात में चोर मकान कच्चे मकान से घर के अंदर घुसे और अंदर ही अंदर सारा सामान समेटने लगे तभी रात में घर के सदस्यों द्वारा आवाज़ सुने जाने पर गेट खोलने की कोशिश की तभी चोर अंदर से कमरे को बंद किए हुए थे और कच्चे मकान मैं दूसरा रास्ता बनाए हुए थे घर के सदस्य कुछ समझ पाते इससे पहले ही चोर बनाए हुए रास्ते से भाग गऐ चोरी हुए सामान में 10 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र और नाक की बाली संग्राम की हाफ पेटी 250 ग्राम की पायल एवं घर के सभी सदस्यों के मिलाकर ₹10000 रुपए चोरी हो गए