नैना नदी में डूबने से दो नाबालिगो की मौत:रिपोर्ट-देवेन्द्र गुप्ता
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
टीकमगढ़:- टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी तहसील अंतर्गत नगर पंचायत तरीचर कला कि नैना नदी में दो बच्चे नहाते समय डूब गए जिनकी मौत हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार आशीष प्रजापति पुत्र पप्पू प्रजापति निवासी तरीचर कला उम्र 13 वर्ष एवं निहाल कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा उम्र 14 वर्ष नदी में नहा रहे नहाते समय नदी में डूब गए और सूचना पाते ही डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया हम आपको बता दें कि कई बरसो से लेना नदी में पानी नहीं है और कुछ दिन पहले वर्षा हुई जिससे उसमें पानी आया कुछ बच्चे वहां पर नहा रहे थे मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही नगर में मातम फैल गया
टीकमगढ़ से देवेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट