• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

SDM ने पकड़ा ट्रैक्टर, थाने में नहीं है ट्रैक्टर, छूट गया ट्रैक्टर, आखिर कहां है ट्रैक्टर,पूॅछने पर मिला गोलमोल जवाब:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

 

मोठ झांसी – प्रदेश सरकार द्वारा लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोड परिवहन पर रोक लगाने की बात की जा रही है। अभी-अभी झांसी जिले के मुखिया शिव सहाय अवस्थी ने पूरे तहसील स्तर के महकमे में एक बड़ा फेरबदल किया है और मोठ SDM के पद पर अशोक कुमार सिंह ने को नियुक्त किया है जिन्होंने आते ही खनन व अवैध ओवरलोड परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ट्रक और कई ट्रैक्टरों के चालान कर दिए थे। जौरा रोड के पास से अभी अभी एक ओवरलोड बालू से भरे ट्रैक्टर को पकड़ लिया जब ट्रैक्टर के प्रपत्र मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका SDM मोठ ने उक्त ट्रैक्टर को पकड़कर थाना मोठ के सुपुर्द कर दिया।

जब इस पूरे मामले पर हमारे संवाददाता धीरेन्द्र रायकवार ने मोठ SDM अशोक कुमार से इस पूरे मामले पर जानकारी करनी चाही तो वह पूरे मामले का गोलमोल जवाब देते हुए बोले कि मैंने ट्रैक्टर थाना मोठ के सुपुर्द कर दिया है। पूरे मामले की जानकारी की पुष्टि करने के लिए तुरंत मोंठ कोतवाल कामता प्रसाद से पूरे मामले की हकीकत जाननी चाही तो वह बोले मैं झांसी की तरफ हूं आप थाने से संपर्क कर लीजिए मुझे कोई जानकारी नहीं है जब थाना मोठ मैं संपर्क किया गया तो वह बोले मेरे यहां कोई ट्रैक्टर से संबंधित मामला नहीं है और न ही SDM साहब ने कोई ट्रैक्टर के बारे में मेरे थाने को सूचना दी है।

Jhansidarshan.in