समथर (झांसी) :-समथर थाना कस्बा में मोटरसाइकिल और साइकिल की जोरदार भिड़ंत में 2 लोग घायल जिन को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज हेतु 108 एंबुलेंस से झांसी भेजा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला कटरा निवासी शाहरुख खान पुत्र अनवर खान आतिशबाज उम्र 20 वर्ष अपने घर से मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने मोठ रोड़ नहर पुल की तरफ जा रहा था जैसे ही कटरा के पास कुमहरयाना वाली पुलिया के पास पहुंचा ही था तभी कुमहरयाना मोहल्ला का निवासी लक्की पुत्र बृज मोहन साहू उम्र 12 वर्ष साइकिल से आ रहा था शाम के 5:00 बजे के लगभग मोटरसाइकिल साइकिल से टकरा गई जिससे लकी उम्र 12 वर्ष के पैर मैं चोट आ गई बैंक वही कटरा निवासी शाहरुख के सिर व कंधा में चोट आ गई एक्सीडेंट के बाद लोगों ने दोनों को कस्बा समथर के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर उपस्थित डॉक्टर राजवीर सिंह गुर्जर ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर 108 एंबुलेंस से झांसी के लिए भिजवाया
रिपोर्ट
यशपाल सिंह