झाँसी ,गुरसरांय
गुरसरांय ,लाखो रुपये की लागत से बनी यह पानी की टँकी गर्मी में काशीराम कालोनी बालो की नही बुझा सकती प्यास ,।
झाँसी की तहसील गरौठा के कस्बा गुरसरांय में बनी पानी की टंकी लगभग 500 घरो तक पानी पहुचाती है लेकिन बदनसीबी यह है कि पानी की टंकी करीब 8 माह से खराब है जिससे सभी कालोनी बाले पानी की समस्या से काफी परेशान है इसकी शिकायत कई बार जल निगम ब नगर पालिका के अधिशासी अभियंताअधिकारी से की गई लेकिन नतीजा शून्य ही निकला ,काशीराम कालोनी बालो का कहना है कि इसका पाइप लाइन खराब है और इसकी कई बार जांच भी हो चुकी है लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ ,सरकार का लाखो रुपये खर्च होने के बाबजूद भी यह पानी की टंकी कालोनी बालो को मुंह चिढ़ाने का काम कर रही है इस समस्या के बारे में जब जल निगम के ऑपरेटर से बात की गई तो उनका कहना है कि उनको कई महीनों से बेतन नही मिल रही है इसलिए बो पानी नहो खोलते हैं और न ही टंकी का पाइप बदलते है बही लाखो रुपये खर्च होने के बाबजूद भी यह पानी की टंकी अपने आप पर आशु बहा रही है
रिपोर्ट ,मुकेश राठौर झाँसी