सामूहिक विवाह समारोह में 22 जोडे़ हुए इकदूजे के
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के जराखर गंाव मे समाजिक ंउत्थान सेवा सामिति द्वारा सर्वजातिय विवाह महायंज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमे 22 जोडो ने एक दूसरे के गले मे वरमाला डाल अपना जीवन साथी चुना। समिति के पदाधिकारियों ने नवदंपत्तियों को उपहार भेंट करते हुए सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।
कार्यक्रम के संयोजंक कमलेश जराखर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी एकता व भाईचारे की ब्रद्धि होती है। यदि इसी तरह सभी लोगो का सहयोग मिलता रहा तो यह आयोजंन एक दिन नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस महायज्ञ मे सर्वप्रथम प्रीति ने चन्डौत के संतोष कुमार के गले मे वरमाला डाल अपना जीवन साथी वर्ण किया । इसी प्रकार आरती ने प्रदीप कुमार, नीरजकुमारी ने जंगत ंिसंह, रीना जगदीश ,रोशनी ने रवि करन , मेहरवंदना ने जितेन्द्र कुमार ,भावना ने नरेन्द्र कुमार , साधना ने अभिनेश ,सरस्वंती ने रविन्द्र कुमार ,भारती ने प्रदीप ,लली ने सुरेश कुमार को वरमाला पहनाई । वही पुष्पा ने दिनेश कुमार ,क्राती ने नरेन्द्र कुमार ,प्रीति ने जयसिंह प्रतिमा ने केशपाल ,अजीता ने सुभाष चन्द्र ,रविकुमारी खलंक सिह ,मधु ने दीपक ,बवीता ने हरगोविन्द्र ,ज्योति ने संतोष ,सुमन ने प्रमोद कुमार, मंजू ने भानुप्रताप के गले मे वरमाला डाल कर एक साथ जीने मरने की कसम खाई।