बजरिया में पानी की समस्या का नहीं हुआ समाधान
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबे में पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है। पानी की समस्या को लेकर बीते दिनों बजरिया चैराहे पर लोगों ने जाम लगाया था। अधिकारियों से आश्वासन देकर जा तो खुलवा दिया था किन्तु पानी की समस्या आज तक हल नहीं हुई।
राठ कसबे के मुहाल बजरिया में लोग बूंद बूंद पानी के लिये तरस रहे हैं। जलसंस्थान पानी देने में पूरी तरह से विफल चल रहा है। नगर पालिका व मुहल्ले का सभासद अपने स्तर से टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराते हैं किन्तु वह नाकाफी साबित हो रही है। बीते करीब एक सप्ताह पूर्व पानी की समस्या को लेकर लोगों ने बजरिया चैराहे पर जाम लगाया था। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने लोगों को जल्द ही पेयजल व्यवस्था दुरूस्त कराने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवा दिया था। किन्तु एक सप्ताह बीतने के बावजूद आज तक पेयजल समस्या का कोई हल नहीं निकल सका। पानी के लिये इतनी मारामारी मची है कि टैंकर आते ही लोग पानी भरने के लिये टूट पड़ते हैं। एैसे में पानी न मिल पाने पर एक दूसरे से विवाद की स्थिति भी बन जाती है।-
रिपोर्ट नेहा वर्मा