नूरपुर व कैराना जीत पर गदगद हुए सपाई
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबे में सपाईयों ने नूरपुर व कैराना उपचुनाव में मिली जीत पर जमकर जश्न मनाया। सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष सत्यपाल यादव के आवास पर एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें सपाईयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनायें दीं।
सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष व व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यपाल यादव ने कहा कि नूरपुर व कैराना उपचुनाव में जनता ने बीजेपी सरकार की दमनकारी नीतियों व साम्प्रदायिकता के खिलाफ वोट दिया। लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है तथा जो इनकी उपेक्षा करेगा उसे मुंहकी खानी पड़ेगी। जनता ने नूरपूर में समाजवादी पार्टी व कैराना में सपा गठबंधन आरएलडी की जीत सुनिश्चित कर भारतीय जनता पार्टी को करारा जबाब दिया। यह जीत आगामी लोगसभा चुनावों पर भी अपना असर दिखायेगी तथा भाजपा को समूचे देश में पराजय का मुंह देखना पड़ेगा। इस दौरान विमल राजपूत, तेजप्रताप यादव, प्रेमचन्द्र पासवान, संजय यादव, सत्यम पंडित, रोहित सक्सेना, भूपेन्द्र यादव, मनोज सोनी, अजय सोनी, लवकुश यादव, पिंटू यादव, जफर अहमद, जीशान अली, धर्मेन्द्र राजपूत, मुहम्मद परवेज, प्रमोद सोनी, अरविन्द पांचाल सहित दर्जानों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। – रिपोर्ट नेहा वर्मा