लोक माता अहिल्याबाई की जयन्ती पर किया नमन
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबा स्थित स्थित पाल समाज कांच मंदिर में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पाल युवा सेवा समिति द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अहिल्याबाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पाल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश पाल नंदना ने कहा कि किसी भी समाज का विकास तभी संभव है जब समाज के सभी लोग संगठित हों। आपसी भेदभाव भुला कर एकजुटता का परिचय दें जिससे समाज में एकता स्थापित हो सके। उन्होंने शिक्षा की महत्ता को बताते हुए कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की ओर प्रयास करना चाहिए जिससे वह पढ़ लिख कर अपने जीवन में सफल हो सकें। उपाध्यक्ष अरविन्द्र पाल ने माता अहिल्याबाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अहिल्याबाई का जीवन संघर्षों से भरा रहा। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न धार्मिक स्थानों के रखरखाव व जीर्णोद्धार पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता को मिटाने में भी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में समिति के उपप्रबन्धक सुनील पाल, कोषाध्यक्ष दशरथ पाल, सूचना मंत्री जीतेन्द्र पाल, प्रवेन्द्र पाल, परमलाल मचहरी, जीतेन्द्र पाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। – रिपोर्ट नेहा वर्मा