योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पड़ी से युवा वाहिनी में आक्रोश
राठ। एक प्रकरण में उद्धव ठाकरे द्वारा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित अपशब्द कहे जाने पर हिन्दू युवा वाहिनी में उबाल आ गया। बुधवार को युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका।
हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक व प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पड़ी से आक्रोशित युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर पड़ाव चोराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए उद्धव ठाकरे का पुतला फूंकते हुए विरोध जताया। इस दौरान युवा वाहिनी के संरक्षक व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान राजेश सिंह परिहार, अभिमन्यू चैरसिया, देवेन्द्र राजपूत, हनी सेंगर, उज्जवल सर्राफ, हरिओम तिवारी, मनीष राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पड़ी से युवा वाहिनी में आक्रोश:-रिपोर्ट नेहा वर्मा
